Wednesday, August 15, 2012

भारतीय स्वतंत्रता दिवस

मेरे प्रिय दोस्तों ;
आप सभी को भारतीय स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये .
आईये ;हम सब मिलकर देश को बेहतर बनाने की एक सच्ची कोशिश करे .
प्रणाम
विजय  
 
Countrymen, let’s go to work having this at the back of our minds; ask what you have done for your country and not what your country has done for you.

- John.F. Kennedy


Monday, June 11, 2012

खुश रहो अहले-वतन! हम तो सफ़र करते हैं - बिस्मिल


यार , कोई इस बंदे को जानता है क्या....
पूछ इसलिए रहा हूँ .. कि सिर्फ चंद बन्दों को ही पता है कि आज इनकी ११५ वी जयंती है .. ..और फेसबुक में बहुत कम चर्चा है.
वैसे भी हमें क्या करना यार , पता नहीं इन देशभक्तों को भी क्या सनक थी .देश को आज़ाद कराने की , क्या मिला बोलो तो .



Sunday, April 29, 2012

जीना इसी का नाम है . .....!

किसी की मुस्कराहटों पे हो निसार ,
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार ;
किसी के वास्ते तेरे दिल में हो प्यार ;
जीना इसी का नाम है . .....!

Friday, April 13, 2012

आदमी जो सुनता है, आदमी जो कहता है ज़िंदगी भर वो सदायें पीछा करती हैं...!



दोस्तों ,
ये एक दिल में बसने वाला philosophical song है , और ये गाना सभी के साथ जोड़ा जा सकता है . किशोर की धनक भरी आवाज का जादू . आईये ये गाना पूरा सुने और दिल में कुछ कसमे खाए के बेहतर जीवन जीने के लिए .
आपका
विजय

Thursday, April 12, 2012

रजनीगन्धा फूल तुम्हारे, महके यूं ही जीवन में



रजनीगन्धा फूल तुम्हारे, महके यूं ही जीवन में
यूं ही महके प्रीत पीया की मेरे अनुरागी मन में

आधिकार ये जब से साजन का हर धड़कन पर माना मैंने
मै जब से उन के साथ बंधी, ये भेद तभी जाना मैंने
कितना सुख हैं बंधन में

हर पल मेरी इन आखों में बस रहते हैं सपने उन के
मन कहता हैं मैं रंगों की, एक प्यार भरी बदली बन के
बरसू उन के आँगन में

Wednesday, April 11, 2012

एक अकेला इस शहर में......!



एक अकेला इस शहर में,
रात में और दोपहर में
आब\-ओ\-दाना ढूँढता है,
आशियाना ढूँढता है

दिन खाली खाली बर्तन है,
और रात है जैसे अंधा कुँवा
इन सूनी अन्धेरी आँखों में,
आँसू की जगह आता हैं धुँ_आ
जीने की वजह तो कोई नहीं,
मरने का बहाना ढूँढता है
एक अकेला इस शेहर में

इन उम्र से लम्बी सड़कों को,
मन्ज़िल पे पहुँचते देखा नहीं
बस दौड़ती फिरती रहती हैं,
हम ने तो ठहरते देखा नहीं
इस अजनबी से शेहर में,
जाना पहचाना ढूँढता है
एक अकेला इस शेहर में

Tuesday, April 10, 2012

चैन एक पल नहीं

चैन एक पल नहीं ,
और कोई हल नहीं ...
सयोनी.......!!!!




Friday, April 6, 2012

बेताब दिल की तमन्ना यही है ....

बेताब दिल की तमन्ना यही है ..
तुम्हे चाहेंगे ....तुम्हे अपना बनाएंगे ....
बस यही तमन्ना थी .....




अक्सर तमन्नाये बस तमन्नाये ही रह जाती है ...

Thursday, April 5, 2012

या दिल की सुनो दुनियावालो...!!


या दिल की सुनो दुनियावालो ; या मुझको अभी चुप रहने दो ...
मैं गम को खुशी कैसे कह दूं . जो कहते है , उनको कहने दो... !!!

मुझे ये गीत बहुत बहुत पसदं है , और अक्सर अकेले में खूब गाता हूँ . और अक्सर ही गाने के अंत में सिर्फ एक खामोशी रहती है और मेरी भीगी हुई आँखों में कुछ गमी के लम्हे !!!!



Friday, March 23, 2012

आज शहीद दिवस है।




आज शहीद दिवस है। आज के दिन शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने हँसते-हँसते भारत की आजादी के लिए 23 मार्च 1931 को 7:23 बजे सायंकाल फाँसी का फंदा चूमा था।

उन सभी क्रांतिकारियों को हमारा सलाम .

ये अलग बात है कि ये देश उनके सपनो का भारत नहीं सिद्ध हुआ , लेकिन , इस बात से उनका बलिदान कम नहीं आँका जा सकता है . जो उन्होंने किया , वो जज्बा अगर आज के नेताओं में होता तो ये देश ही अलग होता.
अक्सर मैं सोचता हूँ कि वो क्या बात थी जिसने इन तीनो को ये ज़ज्बा हासिल करवाया ...

मेरा सलाम !!!

रजनीगंधा फूल तुम्हारे महके यूँ ही जीवन में....

A New Life ....living in the present moment ...!!!!



Thursday, January 26, 2012

Spiritual Heart - Music From The World of Osho

प्रजातंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये

दोस्तों , आप सभी को २६ जनवरी , हमारे प्रजातंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये . ईश्वर करे कि , हमारा देश और हमारे देश के नागरिक हमेशा खुशहाल रहे .

जय हिंद

आपका
विजय


Friday, January 13, 2012

"माँ का बेटा"



दोस्तों ,
आज मेरी माँ की बरसी है , उन्हें इस संसार से गए हुए २४ साल हो गए है ...लेकिन मैंने उन्हें हमेशा अपने पास ही पाया . मैं जो कुछ भी हूँ , उनकी वजह से हूँ . मुझमे मौजूद हर अच्छाई , उनकी ही है . मैं भी उनका ही हूँ . आज भी भीड़ भरी जिंदगी में उनके बिना अपना अकेलापन मन को बहुत सीलता है .. बहुत दर्द देता है ... सच में माँ की जगह इस संसार में कोई नहीं ले सकता है ..... उनको प्रणाम .

मैंने कुछ दिन पहले एक कविता लिखी थी " माँ का बेटा " . वही आज आप सभी के साथ बाँट रहा हूँ.

"माँ का बेटा"

वो जो अपनी माँ का एक बेटा था
वो आज बहुत उदास है !
बहुत बरस बीते ,
उसकी माँ कहीं खो गयी थी .....

उसकी माँ उसे नहलाती ,
खाना खिलाती , स्कूल भेजती
और फिर स्कूल से आने के बाद ,
उसे अपनी गोद में बिठा कर खाना खिलाती
अपनी मीठी सी आवाज़ में लोरियां सुनाती ..
और उसे सुलाती , दुनिया की नज़रों से बचाकर ....रखती !!!

उस बेटे को कभी कुछ माँगना न पड़ा ,
सब कुछ माँ ही तो थी ,उसके लिए ,
हमेशा के लिए... उसकी दुनिया बस उसकी माँ ही तो थी
अपनी माँ से ही सीखा उसने
सच बोलना , और हँसना
क्योंकि ,माँ तो उसके आंसुओ को
कभी आने ही नहीं देती थी
माँ से ही सीखा ,नम्रता क्या होती है
और मीठे बोल कैसे बोले जातें है
माँ से ही सीखा ,
कि हमेशा सबको क्षमा किया जाए
और सबसे प्यार किया जाए
वो जो अपनी माँ का एक बेटा था
वो आज बहुत उदास है !!

बहुत बरस बीते ,
उसकी माँ खो गयी थी ..
बहुत बरस हुए , उसकी माँ वहां चली गयी थी ,
जहाँ से कोई वापस नहीं लौटता ,
शायद ईश्वर को भी अच्छे इंसानों की जरुरत होती है !
वो जो बच्चा था ,वो अब एक
मशीनी मानव बना हुआ है ...
कई बार रोता है तेरे लिए
तेरी गोद के लिए ...

आज मैं अकेला हूँ माँ,
और बहुत उदास भी
मुझे तेरे बिन कुछ अच्छा नहीं लगता है
यहाँ कोई नहीं ,जो मुझे ; तुझ जैसा संभाले
तुम क्या खो गयी ,
मैं दुनिया के जंगल में खो गया !

आज ,मुझे तेरी बहुत याद आ रही है माँ !!!

Tuesday, January 10, 2012

how to bury the past and move on:


My Dear Souls;

Today I would like to suggest few tips on how to bury the past and move on:

  1. Understand that nothing is permanent in life.
  2. Things, people and relationships do change, and we should be ready to accept this fact.
  3. It takes huge time involvement and investment to understand people, so don’t rush into a serious relationship while the scars of the first one are still fresh
  4. Don’t spoil or throw away your own happiness and joy in life, because of the mistakes, faults and imperfections in others.
  5. Relationships collapse due to expectations and very often less realistic ones. so if you want to have a lasting relationship, have minimum expectations
  6. Don’t remain obsesses with what you have given in the relationship.
  7. Also celebrate what you have received, what you have given was also a part of a happy , joyful, loving relationship , so don’t hold on to it, let go and move on !

I am sure these valuable tips will help you all to overcome your personal issues on past and relationship. I can only wish a great life for all my members & friends.

Pranaam
Love, Light & Hugs
Vijay