मेरी अम्मा....
ये सही है की , माँ ही ईश्वर का सच्चा स्वरुप होती है . आज ही के दिन ,  करीब २३ साल पहले ;माँ मुझे छोड़कर चली  गयी थी .लेकिन मैंने हमेशा ही  उन्हें अपने करीब पाया , अपने साथ पाया . उनकी दी हुई नम्रता की शिक्षा  ,उनका आशीर्वाद और जीवन को जीने की कला ,सबकुछ आज भी मेरे साथ है और हमेशा  ही रहेंगा . आज मैं जो कुछ भी हूँ , अपने माँ के आशीर्वाद के कारण ही हूँ. 
तुम्हे कोटि कोटि प्रणाम अम्मा... 
MY MOTHER.....
IT IS TRUE THAT MOTHER IS THE PUREST FORM OF GOD. EVERY TIME WHAT EVER I  ACHIEVE , I LOOK AT HER AND THANK HER FOR EVERYTHING . WHATEVER I AM  TODAY , I AM BECAUSE OF MY AMMA.... HER TEACHINGS , BLESSINGS ARE ALWAYS  WITH ME. SOME 23 YEARS BACK 
, TODAY SHE LEFT ME ...BUT I WAS NEVER ALONE . SHE WAS ALWAYS WITH ME..!!!
THANK YOU AMMA.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


 
 


 



3 comments:
"MAA hamesha saath hoti hai"
hum kahi bhiho kaise bhi ho ............
निस्संदेह आप बहुत संवेदनशील ह्रदय रखते हैं ...
जन्माष्टमी की शुभकामनायें स्वीकार करें !
माँ का प्यार बच्चों के साथ हमेशा रहता है, ढाल बन कर उनकी रक्षा करता है, मुश्किल में हौसला बंधाता है, सफलता पर आशीषों की झडी लगाता है । आपकी मां की याद सदैव आपके साथ है और रहेगी । बहुत मर्म स्परशी विषय को छुआ है ।
Post a Comment